गुरुवार, अप्रैल 30

न्यूज़ रुम vs wwe ................

0 टिप्पणियाँ

जल्द आ रहा है ॥न्यूज़ रुम vs wwe

ये केसा न्यूज़ रूम जहा पर होती है सिर्फ हाथापाई

हाथापाई का न्यूज़ रुम

पढने के लिए देखते रहिए ...exclusivebharat.blogspot.com

जल्द आ रहा है .....

रविवार, अप्रैल 26

हर जगह मातम ...सिर्फ मातम..और कुछ नही

0 टिप्पणियाँ

इस रोड पर इस कदर कीचड़ पडी है हर किसी का पाव घोटूंओ तक सना है शायद कभी दुष्यंत कुमार ने यह नहीं सोचा होगा की उनकी लिखी हुई पंक्तिया अपने देश के किसी पर ठीक बैठेंगी इस देश में मातम है, या हर किसी को मातम में जीने की आदत पड़ गई है,सुबह के 11:30 बज रहे है ,मैं मोजूद हूँ अपने न्यूज़ रूम में जहा से अपना ब्लॉग टाइप कर रहा हूँ ,मन में बार बार यही सवाल कोंध रहा है की क्या होगा .टॉप मेनेजमेंट बार यही कह रहा है की अब छटनी नहीं होगी ,.लेकिन टॉप का मतलब टॉप ही होता है खैर एक बड़े न्यूज़ रूम से बड़े न्यूज़ स्कूल का मतलब क्या होता है क्या आपका भविष्य एक नई परिभाषा को रच देगा ,आप की ज़िन्दगी उन मुकामों की कहानी रच देगी जिसके बारे में आपने और मैंने कभी नई सोचेगा ...आज तक ,न्यूज़ २४ ,वौइस् ऑफ़ इंडिया .और अब NDTV की दुकाने अब सजने लगी है जहा पर सपने बिकते है जहा हर रोज़ नए सपने जिस तरीके से दाखिल होते है उससे कही बुरी तरह वो टूट जाते है ,कुछ ऐसा ही हो रहा है ,आज हमारे साथ PKG 15000 जब हम एक बड़े न्यूज़ चेनल के एक बड़े स्कूल के दाखिल हुई तो कुछ सपने मैंने भी देखे थे ,उम्मीद करता हूँ मेरी माँ ने भी कोई ख्वाब देखा हो क्योकि ख्वाब तो वो आँखें देखती है जो कभी सोती हों ,लेकिन उन आँखों का क्या जो कई मुद्दतों से सोई ही ना हो ,मेरे माँ भी कुछ ऐसी है ,मेरे तरह से सेकडों लोग ऐसे है जो अपने सपनो को हर रोज़ यहाँ लुटते हुए देख रहे है ,सिर्फ देख रहे है हम कुछ नहीं कर सकते है ,कईयों के सपने टूट गए ,कई लोग ऐसे है जो अपने घर में सबसे बड़े है वो जिनके घर में कोई बड़ा नहीं था जो अपनी पूरी ज़मीन बीस हज्जार में बेच कर आये थे ,अपने सपनो को खरीदने के लिए ........लेकिन उन्हें अभी पता लगा है की उनको चेनल से निकाल दिया जायेगा ,बिना किसी कारण .हम कुछ नहीं कर सकते HR के पास जा जा कर अब थकावट महसूस होने लगी है .जिन लोगो ने ब्याज पे पैसा लिया था वो अब दुगना हो गया है ,कुछ ऐसे भी है जिनके पास कल के खाने के लिए रोटी नहीं है कुछ ऐसे भी जो अपने घर जाना नहीं चाहते ,क्योंकि उनको याद आते है वो पल जो वो घर से आते वक्त वो अपनी माँ के सीने से लिपटकर सजाकर आये थे ,मैं भी सोच रहा था की उन सपनो का क्या होगा ,शायद हमारा भविष्य उस बिसात पर चल रहा है जहा मोहरे के भूमिका पर हम और चलाने वालो की भूमिका किसी और की है ,मैं जानता हूँ कि खामोशी भी बोलती है... कि बहते हुए आंसुओं से ज्यादा तकलीफ पलकों पर ठहरे मोती पैदा करते हैं...कि रुलाइयों से ज्यादा असरदार भिंचे हुए होठों के पीछे छुपाए गए दुख होते हैं।जाहिर है भक्त मीडिया और बाजार का यह रिश्ता पहले से मजबूत हुआ है और आगे भी होता रहेगा। हम अजीब लोग हैं। उपभोग और आध्यात्म को साथ साथ जीते हैं। दोनों से कोई टकराव नहीं बल्कि दोनों से हमारा एक समझौता है। मैं नही जानता की कहानी क्या रंग लाएगी ,लेकिन इतना जरुर है की लोकतंत्र का यह कौन सा प्रहरी है जो आज अपने दुकानों को सज़ा रहा है जहा हर रोज़ सपनो को बेचा जा रहा है ,लेकिन शर्मशार उस वक्त होते है जब इन दुकानों में हम सब नीलाम हो रहे है कबाडे के भाव ,सवाल मेरे नही सवाल उन लोगों का जो अपनी ज़मीन बेचकर अपना सब कुछ बेचकर इन दुकानों में आए थे ,......................

मंगलवार, अप्रैल 21

अलविदा सर ,अपना ख्याल रखना

3 टिप्पणियाँ


अलविदा सर ,अपना ख्याल रखना
आखिरकार वही हुआ जिसका डर था ,निशांत सर हम हमारे साथ काम नहीं करेंगे .सच में यही खबर तो मिली थी हमें उस वक्त .....और एक सदमा जिसने voi को एक बड़ा झटका दे दिया ,और सच भी यही की हमारा आचल भी इतना लाल हो गया है की अब पता ही नहीं लग रहा की वो खून है या फिर कुछ और ...... मैं वही पर मौजूद था ,मेरे आँखे इस बात की गवाह बन रही थी की आखिर इस इस व्यक्ति में ऐसा क्या था ? जिसने एक तड़पन हमेशा के लिए छोड़ दी शायद हमारे लिए .......... रात के तक़रीबन 11:00 बज रहे है मैं अपने ऑफिस से घर पर आ चूका हूँ ,लेकिन मैंने अपनी आँखों से देखा है उन लम्हों को जिसे मैं शायद कभी भूल नहीं पाऊंगा,ना तो अब हमें कोई जोक सुनाएगा और न ही कोई जोर जोर से चिल्लाएगा ,वैरी गुड सर - आज पूरा माहोल देखा सर के कभी इतना करीब तो नहीं था लेकिन उन्होंने अपने करीब सब को सोचा था ,मेरे लिए यह पल बिलकुल नया है ,मन न जाने क्यों अपने आप को कटोच रहा है .हकीकत यही है की मैं उनके जाने के वक्त को याद करता हूँ तो अपने साथियों को देखता हूँ और फिर एक गहरी उदासी छा जाती है क्योंकि कल फिर ऑफिस जाना है लेकिन कल कोई हाथ मिलाने नहीं आएगा ,ना ही कल कोई पूछेगा तुने गर्ल फ्रेंड बनाई क्या ?................कई बाते अब कभी नहीं होंगी .न्यूज़ रूम में एक बदलावहोगा वही बोरियत हमारे साथ रहेगी .....मैंने कई लोग देखे जिनकी आँखों में आंसूं देखे है सिर्फ रहेगा परिवार के लिए जो हमारे ऑफिस मैं अब तक बना रहा था ,इस्तीफों का दौर तो चलता रहता है लेकिन ऐसा इस्तीफा जिसने एक परिवार तोड़ दिया .जहा खबरों के बीच कोई अपना भी खबर बन गया .मैंने तो अंत तक उनको अलविदा कहा था ,शायद कोई कसक बाकी रह गई थी .लेकिन अपनों को खोने का दुःख पुरे ऑफिस को हुआ था ..... miss u sir miss u ashish ,vipin ,amit
Posted by ASHISH JAIN