सलाम जिंदगी बेहद आकर्षक ब्लॉग है मित्र। मन खुश हो गया... :) उसके टेंपलेट में कुछ त्रुटियां हैं. जैसे डेट सही से डिस्पले नहीं हो रही। इसके अलाव कमेंट करने के लिए जिस तरह की विंडो खुल रही है, उस विंडों के माध्यम से कमेंट करने में समस्या आती है। अगर आप कहें तो मैं इन समस्याओं का समाधान करने में मदद कर सकता हूं। रही बात संगीता के लेखन की तो उनका लेखन बेहद धारदार है। गंभीरता है और विषय पर जबर्दस्त पकड़ है उनकी। उनने जो सवाल रखा है उसका एक ही जवाब है... इंतज़ार
नोट: वहां पर कमेंट पोस्ट करने में दिक्कत आ रही थी इसलिए यहां पर कमेंट दे रहा हूं।
वर्तमान में एक न्यूज़ चैनल में कार्य कर रहा हूँ,पत्रकारिता की शुरुआत जनसत्ता से की .जहा प्रभाष जोशी, ओम थानवी और वीरेंद्र यादव के साथ काम करने का मौका मिला ,उसके बाद पत्रकारिता की तमाम गन्दगी को अपनी आँखों से देखते हुए आज तक में ट्रेनिंग करने का अवसर मिला वहा नकवी जी,राणा यसवंत ,अखिल भल्ला ,मोहित जी के साथ काम किया तक़रीबन ६ महीने वहा काम करने के बाद आँखों देखी से होते हुए एक बड़े न्यूज़ चैनल में एक छोटा सा कार्य कर रहा हूँ या दूसरे शब्दौं में कहूँ तो मन की कोमलताओं को हर रोज़ तिल तिल कर मार रहा हूँ ,लिखने का शौक है ,कुछ अखबारों में सम्पादकीय भी लिखे है ,लेकिन हकीकत यही है की आँखौं से बहते हुए आसूँ इतनी तकलीफ नहीं देते जितनी पलकों पर रुके हुए मोती करते है ,शायद इसीलिए मैं आज जहा हूँ ,वहा से सिर्फ अँधेरा दिखता है ......ASHIISH JAIN
3 टिप्पणियाँ:
सलाम जिंदगी बेहद आकर्षक ब्लॉग है मित्र। मन खुश हो गया... :)
उसके टेंपलेट में कुछ त्रुटियां हैं. जैसे डेट सही से डिस्पले नहीं हो रही। इसके अलाव कमेंट करने के लिए जिस तरह की विंडो खुल रही है, उस विंडों के माध्यम से कमेंट करने में समस्या आती है। अगर आप कहें तो मैं इन समस्याओं का समाधान करने में मदद कर सकता हूं।
रही बात संगीता के लेखन की तो उनका लेखन बेहद धारदार है। गंभीरता है और विषय पर जबर्दस्त पकड़ है उनकी। उनने जो सवाल रखा है उसका एक ही जवाब है...
इंतज़ार
नोट: वहां पर कमेंट पोस्ट करने में दिक्कत आ रही थी इसलिए यहां पर कमेंट दे रहा हूं।
अन्य लेख तो पढ़े ..'किसी नज़र को तेरा इंतज़ार है,'ये कहीं नही दिखा ..
हमारे देशमे हम अपने तिरंगे का कितना मान रखते हैं , इसपे भी कई बार सवालिया निशान लग जाता है ..!लिखूँगी कभी इस बारेमे भी ...!
अनेक शुभकामनाएँ !
http://shamasansmaran.blogspot.com
http://lalitlekh.blogspot.com
http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com
http://kavitasbyshama.blogspot.com
http://shama-kahanee.blogspot.com
Bhut hi emotional hai saalm jindagi,kabhi kamjor nahi pdna.
sunita aharma
freelancer journalist
एक टिप्पणी भेजें